उप राष्ट्रपति गुरुवार को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर

नई दिल्ली । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार, 14 सितंबर को राजस्थान का दौरा करेंगे। इस एक दिवसीय दौरे में वे जयपुर, टोंक और अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

उप राष्ट्रपति विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली से राजस्थान के लिए रवाना होंगे, जहां सबसे पहले वे टोंक जाएंगे और अविकानगर स्थित केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान का दौरा कर वहां के वैज्ञानिकों और स्टाफ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति जयपुर में बांध सुरक्षा पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह जोबनेर स्थित श्रीकरण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

इसके बाद उप राष्ट्रपति अजमेर जाएंगे और वहां सुरसुरा स्थित वीर तेजा जी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद उनका सलेमाबाद के निंबार्क तीर्थ जाकर वहां दर्शन करने का भी कार्यक्रम है। इस यात्रा के दौरान उप राष्ट्रपति किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन का भी दौरा करेंगे और वहां के लोगों से मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Back to top button