बांग्लादेशी हिन्दू नरसंहार के विरोध में विहिप ने किया प्रदर्शन

विहिप ने हिन्दू अल्पसंख्यकों के प्राण, धन एवं सम्मान की रक्षा किया माँग

बलिया। बांग्लादेश में चल रहे हिन्दू व बौद्ध नरसंहार तथा लक्षित हत्या, महिला उत्पीड़न एवं धार्मिक स्थानों पर प्रहार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के साथ ही अनुसांगिक संगठनों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में विशाल जन आक्रोश प्रदर्शित किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। वही हिन्दू अल्पसंख्यकों के प्राण, धन एवं सम्मान की रक्षा की माँग करता है।

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री के देश छोड़ने के बाद हिन्दुओं का वहां के इस्लामिक जेहादियों द्वारा चुन चुनकर मारना प्रारंभ किया गया एवं विरोध के नाम पर हिन्दू हत्या, लूटपाट एवं महिलाओं का शोषण किया गया I प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने सभी को बांग्लादेश में हो रहे इस्लामिक अत्याचार के विरुद्ध आव्हान करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति संसार की आत्मा है और पूरे विश्व के हिन्दू हमारे अपने हैं I हम “वसुधैव कुटुम्बकम ” की बात तो करते हैं पर पूरी दुनिया को मानवता सिखाने वाले हिन्दुओं पर लगातर बर्बरता हो रहीं हैं। बांग्लादेश में चल रहे इस प्रकार की जिहादी गतिविधियों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद एवं समस्त हिन्दू समाज आक्रोश प्रकट करते हुए इसकी कड़ी निंदा करता है। बांग्लादेश पर भारतीय प्रभाव स्थापित करके वहाँ के हिन्दू अल्पसंख्यकों के प्राण, धन एवं सम्मान की रक्षा की माँग करता हैं। इस मौके पर विभाग मंत्री विवेकानंद पाण्डेय, अम्बादत्त पाण्डेय, दीपक गुप्ता, जिला कार्याध्यक्ष कृष्णा, जिला मंत्री भानू तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज चौबे, अजय श्रीवास्तव, राजीव सिंह चंदेल, जितेन्द्र ठाकुर, अर्जुन गुप्ता, संतोष गुप्ता, पीयूष गुप्ता, अवनिंद्र चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र यादव, आशीष तिवारी, शुभम यादव, सौमित्र पाण्डेय, अरुण सिंह, सनक पाण्डेय मनोज पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, सुनील ठाकुर, नीतीश पाण्डेय, रितेश मौर्य, शिवम दुबे, दीपक सिंह, सागर, अजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे I

Related Articles

Back to top button