जाम से घंटों रेगते वाहन,स्थानीय प्रशासन मौन

बहराइच । नगर की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया है। हर रोज जाम से राहगीरों को दो चार होना पड़ता है। आखिर यह सड़कें अतिक्रमणकारियों से कब मुक्त होंगी। यह भविष्य की बात किसी को नहीं पता। सड़कों की पटरियों से सटाकर लगाये दुकान का सामान व ठेला दुकानदार नगर पंचायत के मुखिया का भी का कहना नहीं मान रहे हैं। जबकि इन्हीं सड़कों से प्रशासनिक अधिकारी सायरन बजाते हुए निकल जाते हैं। उसके बाद भी इस समस्या पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है । रूपईडीहा बाजार में ठेला वालो व दुकान का सामान बाहर तक बिखेरे दुकानदारों का दबदबा है। स्थानीय पुलिस महकमा व स्थानीय अधिकारी इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। जाम से दो पहिया वाहन भी रेंगते हुए निकलते है । अतिक्रमण होने से बड़े वाहन निकलने में घंटों का समय लगता है। स्थानीय लोगो ने बताया कि सड़क से सटाकर लगाये सामान और बाहर वाहनों का खड़ा करवाने वाले दुकानदार और ठेलो में यदि किसी का वाहन छू जाय तो अतिक्रमणकारी मारपीट पर उतर आते हैं। इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहती है। वहीं स्थानीय प्रशासन इस समस्या पर पूरी तरह उदासीन है। लोगों की समस्या से उनका कोई लेना देना नहीं है। स्थानीय लोगों ने इसकी कई बार शिकायत की पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण उनके हौसले बुलंद है। क्षेत्र के लोग नगर से अतिक्रमण हटाने की मांग जिलाधिकारी से लगातार कर रहे है ।

Related Articles

Back to top button