भेड़िए का आतंक जारी दो बच्चो पर हमला कर किया घायल

बहराइच : जनपद में भेड़िए का आतंक अभी भी जारी है कल रात दो बच्चों पर हमला करके भेड़िए ने दोनों को घायल कर दिया इसके बाद नजदीकी अस्पताल से दोनों बच्चों की हालत देखकर उनको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया भेड़िए ने अब तक लगभग 60 से अधिक लोगों को घायल किया है.हरदी थाना क्षेत्र के गांवों में भेड़िया ने हमला कर बालक समेत दो लोगों को जख्मी कर दिया दोनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक इलाज कर रहे हैं जिले में कई दिनों से भेड़ियों का हमला रुका हुआ था इससे गांव के लोगों के साथ वन अधिकारी राहत की सांस ले रहे थे.

हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव निवासी आरुष (6 माह) पुत्र रमेश अपनी मां फूलमती के साथ तीन दिन पहले ननिहाल घूमनी गांव आया था फूलमती रात ढाई बजे अपने बच्चे को दूध पिला रही थी तभी रात दो बजे जंगली जानवर आया वह बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगा जबकि मां बेटे को अपनी तरफ खींचने लगी शर्मा ने शोर मचा कर परिजनों को जगाया परिजन दौड़े आसपास के लोग भी भाग कर आए तब तक कुछ देर बाद भेड़िया जंगल की ओर चला गया भेड़िया के हमले में छह माह का बालक घायल हो गया.हरदी थाना के ही क्षेत्र के ग्राम नकहा निवासी ममता (5) पुत्री तीरथ अपनी बहन के साथ सो रही थी रात ढाई बजे के आसपास भेड़िया ने बालिका पर हमला कर घायल कर दिया परिजनों के शोर मचाने पर भेड़िया बालिका को छोड़कर चला गया दोनों परिवार के लोगों को आनन फानन में सीएचसी पहुंचाया यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया

हमलों को लेकर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया है भेड़िए के हमले इधर कम हो रहे थे लेकिन कल रात दो बच्चों पर हुए हमले ने एक बार फिर ग्रामीणों में दहसत पैदा कर दी है। और जो लोग इतने इतमिनान से सोने की आदत डाल रहे थे वह आप फिर से जागने की तैयारी कर रहे हैं। और समूह बनाकर पहले की तरह गांव में पहरेदारी करेंगे. डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मैं रात में क्षेत्र में ही भ्रमण कर रहा था मुझे सूचना मिली मैं मौके पर पहुंचा लेकिन वहां जब मैंने परिजनों से पूछा कि आपने भेड़िये को देखा तो परिजनों ने कहा हमने नहीं देखा एक और जगह हमला हुआ है वहां पर मुझे कुत्तों के निशान पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button