हॉकी प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने किया प्रतिभाग

कल होगा स्टेडियम एवं सनबीम-ए के बीच फाइनल मैच

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस

बलिया। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल विभाग बलिया द्वारा हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में उप्र में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 26 सेे 31 अगस्त 2024 तक विभिन्न खेलों का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमें कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का उद्धाटन अरविन्द कुमार सिंह सचिव जिला फुटबाल संघ, बलिया, नीरज राय संयुक्त सचिव उप्र वालीबाल संघ एवं इमरान खान सचिव जिला हाकी संघ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि द्वय का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज लगाकर किया गया।

उद्धाटन मैच नागाजी विद्या मंदिर, माल्देपुर एवं जमुना राम पब्लिक स्कूल, चितबड़ागॉव के मध्य खेला गया। जिसमें नागाजी विद्या मंदिर, माल्देपुर 3-1 से विजयी रही। दूसरा मैच सनबीम-ए एवं सनबीम-बी के मध्य खेला गया। जिसमें सनबीम-ए 2-0 से विजयी रही। तीसरा मैच स्टेडियम एवं विहान-ए के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम की टीम 6-1 से विजयी रही। चौथा मैच विहान-बी एवं विहान-सी के मध्य खेला गया। जिसमें विहान-बी की टीम 1-0 से विजयी रही। पहला सेमीफाइनल मैच सनबीम-ए एवं नागाजी विद्या मंदिर, माल्देपुर के मध्य खेला गया। जिसमें सनबीम-ए 2-1 से विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच विहान-बी एवं स्टेडियम के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम 1-0 से विजयी होकर फाइनल में जगह पक्की की।

प्रतियोगिता अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी की देख-रेख में आयोजित की गयी। जिसमें निर्णायक अजय प्रताप साहू, सरदार मो अफजल, अंकुर गुप्ता, सूरज चौरसिया, अंकित पाण्डेय पंकज साहनी, मुकेश सिंह एवं आनन्द रहे। इस मौके पर सचिन मिश्रा, फुटबाल प्रशिक्षक मो ग्यासूद्दीन, क्रिकेट प्रशिक्षक धर्मेन्द्र पाण्डेय, शूटिंग प्रशिक्षक रोहित भारद्वाज एथलेटिक्स प्रशिक्षक अजय राज सिंह, समीउल्लाह राजू रहे। संचालन श्री मो जावेद अख्तर द्वारा किया गया। फाइनल मैच स्टेडियम एवं सनबीम-ए के मध्य अपरान्ह 12.00 बजे से खेला जायेगा।

Related Articles

Back to top button