रसड़ा(बलिया)। संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता ने रेल मंत्री से 12581/12582 सुपर फास्ट ट्रेन बलिया वाया रसड़ा इन्दारा-मऊ मांग किया है। व्यापारी नेता सुभाष चन्द्र गुप्ता ने रेल मंत्री अश्वनी बैष्णव को पत्र लिखकर 12581/12582 वाराणसी नई दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन को जनहित में बलिया रसड़ा इन्दारा मऊ नई दिल्ली चलाने की प्रबल मांग किया है। उन्होने लिखा है सांसद बिरेन्द्र सिंह मस्त के पहल पर इस ट्रेन की रेलवे बोर्ड द्वारा रूट निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल मंत्री की आग्रह पर से वाराणसी दिल्ली चलने वाली इस ट्रेन को बलिया तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। लेकिन यह ट्रेन वाया गाजीपुर से बलिया चलाये जाने पर वीचार हो रहा है।
इसके पहले भी कामायनी एक्सप्रेस को बलिया से वाया गाजीपुर दिल्ली चलाने का निर्णय हुआ था और वह अभी भी चल रही है। जबकी बलिया गाजीपुर रूट पर दिल्ली के लिए आठ ट्रेन पहले से ही संचालित है।जबकी बलिया से रसड़ा इन्दारा रूट पर प्रयागराज दिल्ली जाने के लिए एक भी इस रूट पर नही है। नेता ने पत्र मे लिखा है सरयु जमुना ट्रेन दिल्ली के लिए इस रूट से होकर जाती थी।। जिसकी रूट परिवर्तित हो चुका हैऔर दिल्ली नहीं जाती है। यही नहीं कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़ से दिल्ली जाती है किन्तु आठ घंटा आजमगढ़ स्टेशन पर खड़ी रहती है। उस ट्रेन को लखनेश्वर एक्सप्रेस नाम से बलिया से होते हुए दिल्ली के लिए चलाये जाने की मांग की है। बताया कि आन्नद बिहार एक्सप्रेस मऊ से दिल्ली जाती है और कई घंटे मऊ में खड़ी रहती है इसका विस्तार बलिया से किया जाय। सियालदह एक्सप्रेस जो बलिया से जाती है उसे मऊ से चलाया जाय। अगर इन ट्रेनो को विस्तार कर चलाया जाय तो रेलवे की आय बढं जायेगी। कहा कि व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही डीआरएम, आरएम और रेलवे बोर्ड के पदाधिकारियों से मिलकर मांग करेगा। जिससे इस क्षेत्र की जनता का ट्रेन सुविधा का लाभ मिल सके।