रायबरेली। वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार को कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। घटना के बाद विभागीय महकमे में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची।
ट्रेन टेक्नीशियन की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार की सुबह लखनऊ से प्रयागराज जा रही वंदे भारत ट्रेन पर श्रीराज नगर और बछरावां के बीच गेट नंबर 178 के पास किसी ने पत्थर मार दिया। जिससे ट्रेन के सी-3 कोच की एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई।
गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई। ट्रेन टेक्नीशियन ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। प्रभारी निरीक्षक आलोक मौर्य ने बताया कि ट्रेन टेक्नीशियन की सूचना पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
एस्केलेटर का रिहर्सल सफल, जल्द शुरू होने की उम्मीद
रायबरेली। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने एस्केलेटर का सोमवार को रिहर्सल किया गया। एक सप्ताह में इसे चलाए जाने की विभागीय कवायद शुरू कर दी गई है। इसके संचालन से बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगजन समेत अन्य यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में सुविधा होगी।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बाएं स्थित ओवरब्रिज में एस्केलेटर बनाया गया है। जबकि प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर लिफ्ट भी लगाई गई है। 16 दिसंबर को कार्यदायी संस्था से हैंडओवर लेने के बाद रेलवे ने लिफ्ट प्रारंभ करवा दिया था, लेकिन एस्केलेटर निर्माण अधूरा होने के कारण इसे नहीं शुरू जा सका था।
उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद कार्यदायी संस्था ने सोमवार को एस्केलेटर संचालित कर उसका रिहर्सल करवाया, जो कि सफल रहा।
रेलवे विद्युत विभाग के जेई श्रीमोहन मीना ने बताया कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही बरतने से एस्केलेटर संचालन में देरी हुई है। बिजली कनेक्शन करवाने के बाद सोमवार को इसका रिहर्सल करवाया गया है। जल्द ही इसे यात्रियों के लिए आरंभ करा दिया जाएगा।