उत्तरकाशी में मलबा आने से गंगोत्री हाईवे बंद, यात्री और कांवड़ियों के वाहनों की लगी लंबी लाइन

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे सैंज बिशनपुर के पास पहाड़ी से भारी मालबा और पत्थर आने के कारण बंद हो गया है। इससे हाईवे के दोनों तरफ बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों एवं कावड़ यात्रियों के वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। हालांकि बीआरओ की टीम बिशनपुर के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के कार्य में जुटी है, लेकिन लगातार पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं।

जिला आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने में अभी 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है। फिलहाल गंगोत्री जाने वाले कावड़ यात्री, तीर्थ यात्रियों को मनेरी के पास सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया। उत्तरकाशी की ओर आने वाले यात्रियों को भटवाड़ी के पास रोका गया है। फिलहाल मार्ग में फंसे कावड़ यात्री, तीर्थ यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button