उत्तराखंड: लोअर पीसीएस भर्ती के लिए करें आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती 2024 आ गई है। UKPSC ने इस भर्ती का विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी कर दिया है। उत्तराखंड लोअर पीसीएस के लिए 13 दिसंबर 2024 से ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (Lower PCS) 2024 के लिए 113 पदों पर भर्ती निकाली है, इसमें नायब तहसीलदार के 36, उप कारापाल के 14, पूर्ति निरीक्षक 36, विपणन निरीक्षक 06, आबकारी निरीक्षक 05, श्रम प्रवर्तन अधिकारी 05, खांडसारी निरीक्षक 03, ज्येष्ठ गन्ना विकार निरीक्षक 01, गन्ना विकास निरीक्षक 02 पर वैकेंसी शामिल हैं।

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती परीक्षा के लिए अलग अलग योग्ताएं रखी गई हैं जिसका विवरण आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा, वेतन, आवेदन शुल्क और आरक्षण से सम्बंधित सभी जानकारियों के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि लोअर पीसीएस भर्ती के लिए चार जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक संशोधन कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button