चोपन। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टारलेंस की बात कर रही हैं लेकिन इसका असर सोनभद्र में देखने को नहीं मिल रहा हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पास स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार है लगातार गैर जिम्मेदार अधिकारीयों व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व लापरवाह बिल्डिंग निर्माण कराने वाली संस्था व ठेकेदार बेलगाम हो गए हैं प्रदेश की सरकार की छवि पुरे तरीके से डुबोने में लगे हैं। इसी तरह का मामला सोनभद्र में देखने को मिला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में जहा अंदर में एक बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा हैं जिसमे कार्यदायी संस्था द्वारा पुरे तरीके से घटिया ईट का प्रयोग, भस्सी से जुड़ाई,सीमेंट घटिया, मानक के विपरीत सरिया प्रयोग में लाया जा रहा हैं जिससे कार्य से बिल्डिंग पुरे तरीके से कमजोर बनेगी जिसकी उम्र कम होंगी।मौके पर इस घटिया हो रहे कार्य का विरोध करने पहुचे स्थानीय सभासद सुशील साहनी, नेता विकास चौबे, संदीप पाण्डेय, पम्मी केशरी, प्रदीप साहनी, पुनीत पाठक मौके पर पहुंच कर कार्य का विरोध किया और कहा इस तरह का घटिया कार्य कत्तई बर्दाश योग्य नहीं हैं जिसके बाद कार्यस्थल पर उपस्थित खुद को जेई बताने वाले से पूछने पर उनके द्वारा कहा गया कार्य मानक के अनुसार हैं कोई भी कार्य गड़बड़ नहीं है शिकायत जहाँ करना हो जाकर कर करें साथ ही असभ्य भाषा का प्रयोग भी किया गया जिसको लेकर भारी आक्रोश व्याप्त हैं वही सभी लोगो ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही गयी।इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र से बात करने का प्रयास किया गया परन्तु फोन नहीं उठा जिसके कारण पक्ष नहीं लिया जा सका।