UPSC : संघ लोक सेवा आयोग ने अब इन पदों पर निकाली भर्ती, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। यूपीएससी इस भर्ती के माध्यम से कुल 18 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए के लिए ऑनलान एप्लीकेशन प्रोसेस आज, 23 सितंबर, 2023 से शुरू हो रहा है। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर, 2023 है।

UPSC Recruitment 2023: ये हैं अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 23 सितंबर, 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 अक्टूबर, 2023

UPSC Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल्स
फॉरमेन केमिकल 01, फॉरमेन केमिकल 01, फॉरमेन टेक्सटाल 02, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर फारेंस साइंस 01, असिस्टेंट पब्लिक प्रोस्क्यूटर 07 और यूनानी फिजीशियन 02

UPSC Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 (पच्चीस रुपये) का शुल्क जमा करना होगा। यह फीस एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके भुगतान करना होगा। वहीं, महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को छोड़कर शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस भर्ती से अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

यूपीएससी असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद,career/ Advertisement menu लिंक सर्च करें। अब यहां सहायक लोक अभियोजक, फोरमैन अधिसूचना खोजें और उस पर क्लिक करें। अब पंजीकरण/आवेदन पत्र पर क्लिक करें। अब सभी विवरण सही-सही प्रदान करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। अगर लागू हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Related Articles

Back to top button