यूपीएससी ने की परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों की घोषणा, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स…

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2023 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा दोनों ही परीक्षा के नतीजे बुधवार, 24 जनवरी 2024 को किए गए। इसके साथ ही यूपीएससी ने दोनों ही परीक्षाओं में अंतिम रूप से चयनित कुल 53 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। भारतीय आर्थिक और साख्यिकी सेवा परीक्षाओं में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

निश्चल मित्तल भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा के टॉपर
यूपीएससी द्वारा जारी आइईएस परीक्षा 2023 परिणाम अधिसूचना के अनुसार इस बार की परीक्षा में निश्चल मित्तल (रोल नंबर 0870247) ने टॉप किया है। इसके बाद दूसरे स्थान पर अदिति झा (रोल नंबर 0870543) हैं तथा तीसरे स्थान पर पूर्णिमा सुदेन (रोल नंबर 3570264) हैं। सभी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

निखिल सिंह भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के टॉपर
इसी प्रकार, यूपीएससी द्वारा प्रकाशित आइएसएस परीक्षा 2023 परिणाम अधिसूचना के मुताबिक निखिल सिंह (रोल नंबर 2670214) ने इस बार की परीक्षा में देश में पहला स्थान किया है। इसके बाद जान्हवी पटेल (रोल नंबर 2670658) दूसरे और विजय लाढा (रोल नंबर 0970031) तीसरे स्थान पर हैं। सभी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button