त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरवाउसमानपुर में गुरुवार को ग्राम प्रधान की नामौजूदगी में
प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)2024 की उन्मुखीकरण के लिए बैठक हुई। बैठक में प्रधान इन्द्र कुमार मिश्र की नामौजूदगी को लेकर ग्रामीणों ने बैठक के औचित्य पर सवाल खड़ा किया और बैठक स्थगित करने की बात कही।लेकिन मामला हंगामेदार होता देख ग्राम पंचायत सचिव विशाल ने मुकामी पुलिस को फोन से सूचना देकर बुला लिया।पुलिस के पहुँचने पर मामला शांँत हुआ।
लेकिन पुलिस कर्मियों के लौटने के बाद पुनः ग्रामीणों और प्रधान की नामौजूदगी में बतौर प्रतिनिधि मौजूद बब्बू मिश्र से कुछ ग्रामीणों की तीखी नोंकझोंक हुई। गौरवा स्थित पंचायत भवन में हुई बैठक में मौजूद राम जागे,रामशंकर, विजय कुमार, आशाराम, हीरा लाल, अयोध्या, नेवल,हरीराम, मेंड़ई ,सुखमीलाल ,आदि ने बताया कि आवास योजना को लेकर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गयी।इसके अलावा वर्तमान में गांव के रास्ते कीचड़ युक्त होने,नाला टूटने और सफाई नहीं,लाइट, नल आदि जैसी समस्याओं की भी चर्चा हुई।