उप्र. के शामली में आईएसआई के संदिग्ध एजेंट कलीम के परिवार से एनआईए ने की पूछताछ

शामली । उत्तर प्रदेश के शामली जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एसटीएफ के साथ मिलकर मंगलवार की सुबह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के संदिग्ध एजेंट कलीम के घर पर छापा मारा। इसके बाद उसके माता-पिता और परिवार के अन्य लोगों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की।

एनआईए ने इस बारे में अभी कोई बयान नहीं जारी किया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि एनआईए और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के नौकुआं रोड स्थित कलीम के घर पर दबिश दी। कलीम के माता, पिता और अन्य परिजनों से करीब चार घंटे तक पूछताछ भी की। इस दौरान जांच एजेंसी ने घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इसके बाद टीम यहां से रवाना हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इस संदर्भ में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है। एनआईए के सिर्फ दबिश देने की जानकारी है।उल्लेखनीय है कि एसटीएफ और पुलिस ने विगत 17 अगस्त को शामली के नौ कुआं रोड निवासी कलीम को गिरफ्तार किया था। कलीम पर आरोप है कि वह आईएसआई का संदिग्ध एजेंट है और पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के लगातार संपर्क में बना हुआ है। उसका भाई तहसीम भी आईएसआई के संपर्क में है। सहारनपुर निवासी युसुफ समशी इन दोनों के संपर्क में था। इन्हें फर्जी सिम उपलब्ध करा रहा था। वॉट्सऐप पर भारत के सैन्य क्षेत्रों और अन्य स्थानों के फोटो भी भेजे थे।

Related Articles

Back to top button