नई दिल्ली। यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा विज्ञापन सं.ए-7/ई-1/2023 के माध्यम से विज्ञापित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी आयोग द्वारा भेजी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UPPSC द्वारा कैंडिडेट्स को आवंटित एग्जाम सिटी की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS से और रजिस्टर्ड ईमेल आइडी पर ईमेल के माध्यम से आयोग द्वारा भेजी जा रही है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, वे अपने परीक्षा शहर (UPPSC RO ARO Exam 2024 City) की जानकारी अपने मोबाइल या ईमेल पर चेक कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र 3 फरवरी को होंगे जारी
हालांकि, आवंटित परीक्षा शहर में किस केंद्र पर एग्जाम देना है इसकी जानकारी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र (UPPSC RO ARO Admit Card 2024) के माध्यम से दी जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से कॉल लेटर जारी किए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अपडेट के अनुसार एडमिट कार्ड 3 फरवरी 2024 से डाउनलोड जा सकेंगे।
ऐसे में जबकि परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की जानी है तो माना जा रहा है कि UPPSC द्वारा आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (UP RO ARO Prelims Admit Card 2024) 4 या 5 फरवरी 2024 को जारी किए जा सकते हैं। आयोग द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपने OTR और OTP (या पासवर्ड) के माध्यम से लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे।