सड़क पर उतरी टीम, 1200 हल्के व 140 भारी वाहन अधिग्रहित

हमीरपुर : मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए लगाए गए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ साथ मतदान कार्मिकों को मतदान केंद्र व बूथ तक ले जाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण एआरटीओ विभाग की टीम के द्वारा शुरू कर दिया गया है। एआरटीओ अमिताभ राय के साथ एआरटीओ आरपी सिंह व पीटीओ चंदन पांडेय अभियान चलाकर वाहनों की धरपकड़ कर रहे हैं। अभी तक इस टीम ने 1200 हल्के व 140 भारी वाहन अधिग्रहित कर लिए हैं। इसके साथ ही 40 वाहनों को गृह मतदान के लिए अधिग्रहित किया गया है।
एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि आगामी 20 मई को पांचवें चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न होनी है। जिसमें लगे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के भ्रमण तथा पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 1200 हल्के व 140 भारी वाहन अधिग्रहित कर लिए गए हैं। पांच सौ हल्के वाहनों को 16 मई की पूर्वाह्न पुलिस लाइन में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं सात सौ हल्के वाहन 17 मई को पूर्वाह्न सुमेरपुर स्थित मंडी में खड़े करा लिए जाएंगे। इसके अलावा 140 भारी वाहन 17 मई को अपरान्ह सुमेरपुर मंडी को उपलब्ध करा दिए जाएंगें। एआरटीओ ने बताया कि 40 वाहन गृह मतदान के लिए अधिग्रहित कर उनमें टीमें भेज दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जो भी वाहन चालक वाहन नहीं लाते हैं तो उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button