नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की जानी है। परिषद द्वारा इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 12 दिनों में किया गया था और इसके बाद इनमें सम्मिलित हुए 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की कॉपियों की जांच का काम भी निर्धारित अवधि से पहले 12 दिनों में ही पूरा कर लिया गया। अब बोर्ड द्वारा परीक्षाफल तैयार किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के नतीजे इस बार जल्दी घोषित करेगा।
कॉपियों की जांच भी 12 दिनों में हुई
परीक्षा के आयोजन के बाद यूपी बोर्ड मे 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच भी 12 दिन में पूरी की।
12 दिनों में हुई थी परीक्षाएं
UPMSP द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन इस साल 12 दिनों में ही पूरा कर लिया गया था।
कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका पूरा
यूपी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं की कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। टीचर्स की ओर से 31 मार्च तक 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था।
20 अप्रैल तक परिणाम संभव
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणाम 15 से 20 अप्रैल के बीच घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, स्टूडेंट्स को UPMSP द्वारा जारी की जाने वाली अधिसूचना का इंतजार करना चाहिए।
UPMSP बनाएगा रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि इस बार परीक्षाफल पिछले वर्ष की तुलना में और पहले घोषित किए जाएं। यदि परिणाम 25 अप्रैल से पहले आते हैं तो यह अब तक सबसे पहले जारी किए जाने का रिकॉर्ड होगा।
नतीजों के बाद स्क्रूटिनी का मौका
यूपी बोर्ड परीक्षाफल का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे UPMSP द्वारा जारी किए गए उनके विभिन्न विषयों के प्राप्तांक यदि उनकी उम्मीद से कम आते हैं, तो वे अपनी कॉपियों की सन्निरीक्ष (Scrutiny) करा सकेंगे। इसके लिए बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया परिणाम (UP Board 10th 12th Result 2024) घोषित किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर शुरू हो सकती है।