UPMSP की तरफ से ‘पेपर लीक’ होने की किसी भी घटना से इनकार किया गया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में, यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 12 परीक्षार्थियों के लिए गणित और जीव विज्ञान के प्रश्नपत्रों का आयोजन बृहस्पतिवार, 29 फरवरी 2024 को किया गया। हालांकि, दूसरी पाली यानी दोपहर 2 बजे से आयोजित इन दोनों विषयों की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के दावे किए जा रहे हैं।

इस बीच यूपी बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर ‘पेपर लीक’ होने की किसी भी घटना से इनकार किया गया है। UPMSP सचिव दिब्यकांत शुक्ल द्वारा आज यानी शुक्रवार, 1 मार्च 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक इंटर मैथ और बायोलॉजी के पेपर दोपहर 2 बजे से आयोजित किए गए थे, जबकि सोशल मीडिया पर इनके प्रश्न-पत्र दोपहर 3.15 बजे साझा किए गए थे।

ऐसे में बोर्ड के अधिकारियों की कहना है कि जब परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद व्हाट्सऐप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यदि प्रश्न पत्र शेयर किए गए तो इसे ‘पेपर लीक’ कैसे कहा जा सकता है। हालांकि, इसके बावजूद UPMSP द्वारा इस मामले की जांच किए जाने और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई।

बता दें कि यूपी बोर्ड इंटर मैथ और बायोलॉजी के क्वेश्चन पेपर दोपहर 3.11 बजे ‘आल प्रिंसिपल आगरा’ नाम के एक व्हाट्सऐप्प ग्रुप पर विनय चौधरी नाम के एक व्यक्ति ने वाट्सऐप नंबर 9897525748 से साझा किए थे। हालांकि, इस व्यक्ति ने पेपर शेयर करने के 5 मिनट में ही इन्हें डिलीट भी कर दिया था, लेकिन इस बीच क्वेश्चन पेपर अन्य ग्रुप्स में फॉरवर्ड होता गया।

Related Articles

Back to top button