फेसबुक प्रोफाइल पर देवी-देवताओं की आपत्तिजनक व भ्रामक तस्वीरें अपलोड

बदायूं । फेसबुक प्रोफाइल पर देवी-देवताओं की आपत्तिजनक व भ्रामक तस्वीरें अपलोड की गई हैं।ये तस्वीरें मंडल के अनुयायियों तक पहुंची और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसे में इन तस्वीरों को अपलोड करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
दर्जन भर से अधिक हैं तस्वीरें
मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि दर्जन भर से ज्यादा तस्वीरें आपत्तिजनक हैं। सभी को फेसबुक पर अपलोड किया गया है। अपलोड करने वाला कौन है और कहां रहता है? इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि पुलिस चाहे तो आरोपी को पकड़ सकती है।
आगामी निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत डीएम ने किया डायट का निरीक्षण

बदायूं। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारी के लिए जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट का गुरुवार को निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने डायट परिसर एवं कक्षों की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के कार्य में लगाए जाने वाले मतदान कर्मचारियों को सामान्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान कार्मिकों को सामान्य प्रशिक्षण के साथ ही ईवीएम संचालन के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जाएगा।

मुक्दमा दर्ज किया

बदायूँ। थाना सिविल लांइस पुलिस की सक्रियता के चलते पुलिस ने रंगदारी मांगने का मुकदमा पजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गौरव ने बताया कि शहर के नूरी चैक निवासी ग्रीन फील्ड नूरी चैक निवासी जाकिर हुसैन ने थाने में तहरी देकर कार्रवाई की मांग की थी । जांच कराई गई। जांच में करीब छ्ह बीघा जमीन सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र गांव गालिब पटटी, मौजमपुर नेहनगर में है। जहां उसे उमैर सलीम निवासी मोहल्ला नाहर खां सराय थाना सदर कोतवाली, समीर निवासी मोहल्ला जालंधरी सराय थाना सदर कोतवाली बाग गुड्डू उर्फ पेट मिले। तीनों ने उसे धमकाते हुए दो लाख रूपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर तीनों ने फसल उजाड़ने की धमकी दी। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वर्जन
छह बीघा जमीनी विवाद, रंगदारी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, और अग्रिम विवेचनात्मक करवाई प्रचलित है।

  • गौरव बिश्नोई सिविल लाइन प्रभारी
    बुजुर्ग की बाइक से गिरकर मौत
    बदायूं । बुजुर्ग की बाइक से गिरकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब बुजुर्ग दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे। मामले की जानकारी पर परिवार वालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसा थाना मुजरिया क्षेत्र में मटुकुली गांव के पास हुआ। बिल्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संख्या एक निवासी 68 वर्षीय नासिर अली पुत्र कल्लू सहसवान के निजी चिकित्सक से बाइक से अपनी दवा लेने व निजी काम से घर से निकले थे। वापस लौटते वक्त नासिर अली बाइक से गिर गए। राहगीरों ने उन्हें बिल्सी के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन डाक्टर ने उन्हें मृत घोशित कर दिया। इधर, परिजन उन्हें ढूंढते हुए निकले तो थाने पर उनकी बाइक खड़ी देख उन्होंने उन्हें पहचान लिया। पुलिस ने शव दिखाया तो परिवार वालों ने उसकी शिनाख्त कर ली। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button