शांती और भाईचारा से चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएं-थानाध्यक्ष
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर प्रशासन अलर्ट,अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर,होगा एक्शन- सीओ
गोण्डा: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है वहीं पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है कृष्ण जन्मोत्सव और चेहल्लुम को लेकर गोण्डा जिलें के कटरा बाजार थाना परिसर में गुरूवार को शांति समिति की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता सीओ नित्या गोस्वामी व प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से की बैठक में कटरा बाजार थाना क्षेत्रों से समाजसेवी,जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदाय से आम लोगों के साथ ताजिया कमिटी के गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया।चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आम लोगों के साथ बैठक की।थाना परिसर में आयोजित बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने जन-प्रतिनिधियों एवं दोनों संप्रदाय के प्रबुद्ध लोगों से पर्व को सादगी से मनाने की अपील की।
इस दौरान कहा गया कि कहीं से कोई अप्रिय वारदात की सूचना मिलती है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें।ताकि समय रहते कारवाई हो सके।थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बैठक में आए हुए समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों,आम लोगों पर्व के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की उन्होनें ने कहा कि शांति और भाईचारगी से चेहल्लुम एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएं।उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी और चेहल्लुम के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है आम जनों से शांति और सद्भाव के साथ पर्व त्यौहार मनाने की अपील की है वहीं बैठक में शामिल सीओ नित्या गोस्वामी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर प्रशासन अलर्ट है अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी और होगा एक्शन, किसी भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी सोशल मिडिया के तमाम प्लेटफार्म पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही है। बैठक में शामिल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मुजीबुल हसन सुबराती,सपा नेता वाकर खान,जियाउल हक,अर्जुन बाबा,मुबीन अहमद,सदर असफल अहमद ,गुलाम मोहम्मद , गुड्डू दुबे, राजकुमार जायसवाल, जलील अहमद, जाकिर अली अरमान खान , दद्दन तिवारीसभा सद वार्ड नंबर 2, मेराज अहमद, रामपाल, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे