यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. 6 सीट बीजेपी के खाते में गई हैं. एक सीट उसकी सहयोगी पार्टी आरएलडी को मिली है. 2 सीटों पर अखिलेश यादव की पार्टी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी को जिन सीटों पर जीत मिली है, उसमें गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, कुंदरकी, कटेहरी और मझवां है. आरएलडी ने मीरापुर सीट जीती है. सपा ने करहल और सीसामऊ सीट पर कब्जा किया है. इन सबके बीच मायावती का हाथी पस्त दिखा है. जीत के आसपास तो छोड़ो, कई सीटों पर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भी आगे निकल गई है. मायावती के लिए ये चिंता की बात है. जिस वोट बैंक की वो राजनीति करती हैं, वही आजाद का भी आधार है. ऐसे में मायावती के लिए उपचुनाव के नतीजे खतरे की घंटी से कम नहीं हैं. 9 सीटों पर उन्हें कुल 1 लाख 32 हजार 812 वोट मिले हैं