मुरादाबाद। झांझनपुर के रहने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर विपिन कुमार सैनी अमेरिका में नौकरी करते हैं। 15 साल से परिवार के साथ वहीं बस गए हैं। उनके दो बच्चों ने जन्म भी अमेरिका में ही लिया है। पिछले साल होली पर उनका घर आना हुआ था, तब से अभी तक भारत भी नहीं आए।
मुरादाबाद पुलिस को लोकसभा चुनाव में उन्हीं से खतरा है। विपिन सैनी को सिविल लाइंस थाने की हरथला चौकी पुलिस ने पाबंद करने को चालानी रिपोर्ट भेजी है। यह अकेला ऐसा मामला नहीं है। विपिन के ही भाई अरविंद सैनी चंडीगढ़ में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह भी कभी-कभार ही घर आते हैं। उन्हें भी पाबंद करने को रिपाेर्ट भेजी गयी है। इसी परिवार के प्रवीण कुमार प्रयागराज में पीएचडी कर रहे हैं। उनसे भी पुलिस को चुनाव में खतरा लग रहा है।
शांतिभंग में किया है पाबंद
इससे यह बात साफ है कि पुलिस भले ही हाईटेक हो गई है लेकिन, अभी भी सच्चाई जाने बिना ही कुछ ठेकेदारों के इशारे पर सभ्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर देती है। जिले भर में लोकसभा चुनाव में शांति भंग करने की आशंका को लेकर पाबंद किए जाने की कार्रवाई में इस तरह की खामियां बहुत हैं।
कई लोग को नेताओं के पास नोटिस लेकर पहुंच गए। पुराना शहर के कई मुहल्लों का भी यही हाल है। ऐसे लोगों के नाम पाबंद करने की सूची में शामिल हैं, जिनका चुनाव से कोई वास्ता तक नहीं है।
कटघर की दस सराय पुलिस चौकी क्षेत्र में पाबंद करने के लिए ऐसे लोगों के नाम लिखा दिए जो दूसरे शहरों में नौकरी करते हैं। यह संबंधित हल्के के दारोगाओं की हीलाहवाली के कारण हो रहा है। वे अपने गुर्गों से नाम पूछकर सूची बना लेते हैं।
ग्रामीण क्षेत्राें का भी यही हाल
ग्रामीण क्षेत्र का भी यही हाल है। गांव-गांव पार्टीबंदी चल रही है। जिस पार्टी के लोगों के पास दारोगा का उठना बैठना अधिक है, उसकी ओर के कोई नाम नहीं होते हैं। वह दूसरे पक्ष के पढ़े-लिखे लोगों के नाम भी लिखवा देता है ताकि वह परेशान होकर मुचलका भरने के लिए दौड़ते रहें।
लोकसभा चुनाव में 24 लाख से अधिक धनराशि जब्त
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। 16 मार्च से अब तक जिले में 48,101 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी। इनमें से 35,405 लोगों को शांतिभंग के आशंका के चलते पाबंद कराया गया है। जिले में उड़न दस्तों ने चेकिंग के दाैरान अब 24 लाख 25 हजार 200 रुपये बरामद करके जब्त कर लिए हैं। इनमें से जो लोग अपनी धनराशि के कागजात दिखा रहे हैं, उनकी रिलीज भी हो रही है।
319 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई।
गैंगस्टर के दस अभियोग पंजीकृत, 29 व्यक्तियों के खिलाफ हुई कार्रवाई।
146 लोगों से 175 अवैध शस्त्र बरामद, चार अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गईं।
266 व्यक्तियों की गिरफ्तारी करके 5034 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।
58 व्यक्तियों से 27.5 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
लोकसभा चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए पाबंद कराने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा अन्य कार्रवाई भी हो रही हैं। किसी सभ्य व्यक्ति को परेशान करना पुलिस का मकसद नहीं है। किसी बाहर रहने वाले व्यक्ति का नाम पाबंद कराने वालों की सूची में शामिल हुआ है तो जांच करा ली जाएगी। परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, उनके नाम से नोटिस जारी नहीं होगा। हेमराज मीना, एसएसपी, मुरादाबाद