नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज यानी शनिवार, 17 फरवरी, 2024 से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शाामिल होने हैं। परीक्षा के सुचारु रुप से संचालन के लिए प्रशासन ने भी कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, जिससे एग्जाम के दौरान कोई गड़बड़ी सामने न आने पाए हैं। वहीं, इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को भी कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जिससे उन्हें एग्जाम सेंटर पर एंट्री मिलने में कोई परेशानी न आए। इसके साथ ही, परीक्षा से जुड़ी अन्य अहम डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उम्मीदवारों के लिए उपयोगी होंगी तो आइए जानते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने सेंटर पर किया निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने संभल के महात्मा गांधी मेमोरियल डिग्री कॉलेज में निरीक्षण किया है।
सेंटर पर महिला उम्मीदवारों की दिख रही भीड़
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में महिलाओं उम्मीदवारों की संख्या भी बड़ी तादाद में दिख रही है। बता दें कि करीब 48 लाख कैंडिडेट्स में लगभग 15 लाख महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है।
फिरोजाबाद में बनाए गए 26 सेंटर
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए फिरोजाबादमें बनाए गए 26 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुड़ना शुरू हो गई है। उन्हें प्रवेश पत्र एवं अन्य प्रपत्र देखने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी।
75 जिलों में होगी परीक्षा
यूपी के 75 जिलों में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के इंतजाम किए गए हैं।
सुबह की शिफ्ट के लिए जल्द पहुंचे सेंटर
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की पहली पाली बस शुरू होने वाली है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय से एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करें।
48 लाख उम्मीदवारों के लिए हो रहा है आयोजन
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन आज यानी शनिवार, 17 फरवरी से किया जाएगा। परीक्षा 2 दिन विभिन्न पालियों में आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारो ने पंजीकरण किया है।