-सीसीटीवी की निगरानी में नगर के छह केन्द्रों पर 4016 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
शुक्लागंज उन्नाव। 22 फरवरी से दो पालियों में शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी हैं। नगर के छह केंद्रों पर 4016 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो गया है। परीक्षा के दौरान पारदर्शी व्यवस्था के लिए सभी छह केंद्रों में वॉइस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही साफ सफाई और रोशनी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए है। नगर के गोपीनाथपुरम के सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज, गंगानगर स्थित गंगा प्रसाद महते इंटर कॉलेज, राजधानी मार्ग के ओमप्रकाश ज्वाला देवी इंटर कॉलेज, द्वारिका मोहनी इंटर कॉलेज,कंचन नगर स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज, देवारा कला स्थित मनोहर लाल इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। ओमप्रकाश ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हृदय राम वर्मा ने बताया कि इस बार हाई स्कूल में 2311 व इंटर में 1705 परीक्षा थी परीक्षा देंगे कल 4016 परीक्षार्थी इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं मंगलवार को नगर के ओमप्रकाश ज्वाला देवी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गई है। अन्य केंद्रों पर भी जल्द ही पहुंचाई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव एस पी सिंह ने बताया कि 5 दिन के अंदर उत्तर पुस्तिकाएं सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं परीक्षा केदो पर वॉइस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी एवं किसी भी प्रकार की कोई ढीलाई नही बरती जाएगी।