यूपी बोर्ड : छात्रों के विवरणों की त्रुटियों का निराकरण पहली बार वेबसाइट पर

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उप्र की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निराकरण के लिए पहली बार परिषद् की वेबसाइट पर व्यवस्था कर दी गई है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वेबसाइट पर अपलोड सभी छात्रों के विवरणों की विद्यालयी अभिलेखों से जांच करा ली जाए। किसी प्रकार की त्रुटि मिलने पर उसे वेबसाइट पर तत्काल संशोधित करा दिया जाए। उन्होंने कहा है कि सभी प्रधानाचार्य सुनिश्चित कर लें कि 2024 की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले एक भी विद्यार्थी का विवरण निर्धारित तिथि के अंतर्गत परिषद् की वेबसाइट पर अपलोड होने से छूटने न पाए और उसके साथ ही सभी छात्रों के शैक्षिक विवरणों में कोई त्रुटि अवशेष न रहने पाए। इसके उपरान्त संशोधन का कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button