हमीरपुर : यूपी 112 पुलिस टीम का एक युवक को मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल एसपी ने इस प्रकरण की जांच सीओ सदर को सौंप दी है।
वायरल वीडियो शहर के रोडवेज बस स्टैंड का बताया जा रहा है। जहां पर यूपी 112 पुलिस की टीम एक युवक के साथ हाथापाई कर रही है और धकियाकर अपनी गाड़ी में भर रही है। वायरल वीडियो पर लोगों द्वारा तमाम तरह के कमेंट्स भी किए जा रहे है। इस प्रकरण को एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच सीओ सदर राजेश कमल को सौंप दी है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कल पीआरबी संख्या 1235 बस स्टेशन हमीरपुर में ड्यूटी पर थी। उसी समय चमन चाय वाला बर्तन की धुलाई कर रहा था। वही पास में 19 वर्षीय दीपक पुत्र दुर्गादीन और बादशाह फल वाला दोनों किसी बात पर नशे में विवाद कर रहे थे। वहीं पर खड़ी पीआरबी के पुलिसकर्मी, जो ड्यूटी पर मौजूद थे, उनके द्वारा दोनों को चले जाने के लिए कहा गया परंतु शराब के नशे में दीपक यहां वहां बार-बार इधर-उधर जाकर पुनः वही उलझने के लिए तत्पर दिखा। जिसे समझाने का प्रयास पीआरबी कर्मचारियों द्वारा किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीआरबी के पुलिसकर्मियों द्वारा बलपूर्वक दीपक को गाड़ी पर बैठाकर थाने पर सुपुर्द किया गया है। कोतवाली सदर पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गई।