Unnao News : बेटी से परेशान पिता ने दी जान,जानें इसकी वजह !

Unnao News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले एक खबर सामने आ रही हैं..जहां एक परिवारिक विवाद में, विवाहिता बेटी के दूसरे युवक से संबंध के कारण पिता ने गुस्से में आकर अपनी बेटी की हिंसक तरीके से हत्या कर दी। घटना में पिता ने अपनी बेटी को सिर पटक-पटककर उसकी जान ले ली। पिता ने अपनी बेटी को समझाने की कोशिश की थी कि वह अपने संबंधों को खत्म करे, लेकिन जब वह नहीं मानी, तो पिता ने यह खौ़फनाक कदम उठाया। इस घटना ने परिवारिक रिश्तों में असहमति और गुस्से को नया मोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें…CT 2025 : विवादों के बीच होगा कोई ICC टूर्नामेंट का आगाज !

उन्नाव जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। नवाबगंज में विवाहित बेटी के दूसरे युवक से नजदीकी पर पिता उसकी ससुराल गए और काफी समझाया पर बात नहीं बनी। इससे क्षुब्ध पिता ने जमीन पर कई बार अपना सिर पटका तो बेहोश हो गए। लोग जब तक समझ पाते उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माखी थानाक्षेत्र के धोहा गांव निवासी व्यक्ति की बेटी अजगैन कोतवाली के एक गांव ब्याही है। बेटी के उसके गांव (ससुराल) के ही एक युवक से नजदीकी है। 

ये भी पढ़ें…CT 2025 : विवादों के बीच होगा कोई ICC टूर्नामेंट का आगाज !

बेटी के परिवार में विवाद की सूचना पर पिता मंगलवार को ई-रिक्शा से बेटी के घर गया। उसे काफी समझाया लेकिन बेटी ने उसकी बात नहीं मानी। मामले में गांव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में पंचायत भी बैठी लेकिन हल नहीं निकला।इससे क्षुब्ध पिता ने पहले ई-रिक्शा पर फिर जमीन पर कई बार सिर पटका। इससे वह बेहोश हो गए। लोग होश में लाने का प्रयास करने लगे लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। राजाबाग इंचार्ज रवींद्र मालवीय ने बताया- कि बेटी को समझाने आए पिता की नशे में सिर पटकने से मौत हुई है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button