Unnao News : कार चालक ने खोया नियंत्रण,बालिका की मौत..

Unnao News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं..जहां उन्नाव जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें वाहन की लाइट से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई। इस हादसे में एक बालिका की मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री घायल हो गए।उन्नाव-मोहनलालगंज मार्ग पर बड़े वाहन की तेज रोशनी आंख में पड़ने से कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटते हुए सरसों के खेत में चली गई। सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल बालिका ने लखनऊ ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। दंपती और दो बच्चों को मामूली चोटें आईं।

ये भी पढ़ें…Bulandshahar News : गांव के प्रधान ने अनुसूचित जाति के युवक की बारात रोकी,मचा बवाल…

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव तुरकहा निवासी सचिन शुक्ला (35) पिछले 12 साल से लखनऊ के आशियाना में परिवार के साथ रहते हैं। सचिन मोहनलालगंज सीएचसी में मल्टी-पर्पज हेल्थ वर्कर (एमपीडब्ल्यू) और पत्नी नीति शुक्ला एएनएम हैं। गुरुवार रात 8:30 बजे सचिन कार से पत्नी और तीन बच्चों केशव (1), कर्निका (4) और सुहानी (12) के साथ बिहार थानाक्षेत्र के ममरेजपुर गांव निवासी बुआ साधना के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दही-मोहनलालगंज मार्ग पर मिहीखेड़ा गांव के पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी सचिन की आंख में पड़ने से कार अनियंत्रित हो गई और कई बार पलटते हुए सरसों के खेत में चली गई।

ये भी पढ़ें…Noida News : पाली में बनेगा पहला सीएम अभ्युदय कंपोजिट स्कूल..

राहगीरों और पंप कर्मियों ने घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। सुहानी की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य लोगों को मामूली चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया। सुहानी कक्षा छह की छात्रा थी। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि लखनऊ ट्रामा सेंटर में बालिका की मौत हुई है, अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button