शिक्षक संघ ने आनलाइन डिजिटल उपस्थिति का किया विरोध 

हरदोई। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की 06 जुलाई 2024 को दारुल शफा लखनऊ में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आन लाइन डिजिटल उपस्थिति सम्बन्धी काले आदेश का पूर्ण वहिष्कार करने का निर्णय लिया था। संगठन ने यह भी निर्णय लिया था कि 08 जुलाई से 14 जुलाई तक काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करेंगे। 15 जुलाई को भारी संख्या के साथ सभी जिलों में जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन देंगे। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के आवाहन पर पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षक काली पट्टी बांध कर आन लाइन डिजिटल उपस्थिति का पूर्ण बहिष्कार कर रहे हैं।

संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि जुलाई को लखनऊ में सभी शैक्षिक संगठनों के अध्यक्षों, पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। उक्त बैठक में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी, अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधू , प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी जी, महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या, टीएससीटी के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द आर्य, शिक्षा मित्र संघ के शिवकुमार शुक्ला, यूटा के प्रतिनिधि, तीनों ग्रुप अनुदेशक संघ से धर्मेंद्र शर्मा,अंतर जनपदीय संघ, आश्रित कल्याण संघ प्रभात पाण्डेय, सहित चौदह शैक्षिक संगठनों ने प्रतिभाग किया।और सर्व सम्मति से शिक्षक, शिक्षा मित्र,अनुदेशक,कर्मचारी सँयुक्त संघर्ष मोर्चा के नाम से गठन किया गया। अब सभी मांगों को इस मोर्चे के माध्यम से ही सरकार और विभाग के सामने रखा जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया। कि काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य का जो निर्णय है यह अनवरत जारी रहेगा।

15 जुलाई 2024 को सभी जिला मुख्यालयों पर भारी संख्या के साथ एकत्र होकर स्कूल टाइम के उपरांत 03 बजे रोड मार्च के माध्यम से जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।उसके बावजूद भी यदि कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो मोर्चे के माध्यम से 29 जुलाई 2024 को महानिदेशक के कार्यालय निशात गंज लखनऊ में उनका घेराव किया जाएगा और तब तक जारी रहेगा जब तक सभी मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता, अनिश्चित कालीन चलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button