नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज नई दिल्ली में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम भारत एनकैप का शुभारंभ करेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अंतर्गत देश में 3 दशमलव 5 टन से अधिक वजन वाले मोटर वाहनों के सुरक्षा मानक में बढ़ोतरी की गई है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार खरीदने वाले ग्राहकों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराना है जिसके जरिये वे बाजार में उपलब्ध मोटर वाहनों की टक्कर के दौरान सुरक्षा का तुलनात्मक मूल्यांकन कर सकें। इसके अंतर्गत कार निर्माता ऑटो उद्योग मानक 197 के अनुसार स्वयं अपनी गाड़िय़ों के परीक्षण का प्रस्ताव देंगे। परीक्षणों में प्रदर्शन के आधार पर बच्चों और व्यस्क सवारियों के लिए कार को स्टार रेंटिंग दी जाएगी। इसके आधार पर भविष्य में कार की खरीददारी करने वाले ग्राहक सुरक्षा मानकों के हिसाब से विभिन्न वाहनों की तुलना कर सकेंगे और खरीददारी का निर्णय ले सकेंगे।
मंत्रालय ने कहा है कि भविष्य में सुरक्षित कारों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इससे कार निर्माताओं को ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही उच्च सुरक्षा मानकों के आधार पर भारतीय कारें वैश्विक बाजारों में भी प्रतियोगिता में सक्षम होंगी।