केंद्रीय मंत्री ने ऊदादेवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान ने मलिहाबाद के तहसील मैदान में वीरांगना ऊदा देवी के बलिदान दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान तमाम लोग मौजूद रहे।

शुक्रवार को वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा पर मलिहाबाद तहसील ग्राउंड में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को बताया कि आजादी की लड़ाई में वीरांगना ऊदा देवी ने जिस तरह से आगे आकर जाति-पात छोड़कर आजादी की लड़ाई लड़ी थी उसी तरह हमें भी सारी बुराइयों से बचते हुए देश के विकास में सहायक बनना चाहिए। कार्यक्रम में उन्होंने सपा और कांग्रेस के ऊपर बोलते हुए कहा कि अगला पिछड़ा, दलित कहकर हमें आपको बांटने का काम किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अब आरक्षण खत्म हो जाएगा और देश का संविधान खतरे में है का झूठ फैलाकर बरगलाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार में आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनकर उभरा है। गरीबों के लिए निशुल्क राशन, शौचालय, आवास, गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मोदी योगी गरीबों का स्तर ऊंचा उठाने में जुटे हैं इसलिए हम सभी को एकजुट रहते हुए न केवल सभी योजनाओं का लाभ लेकर खुद आगे बढ़ाना है बल्कि देश को आगे बढ़ाने में भी सहायक बनना है। कार्यक्रम को लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद अरुण भारती, शांभवी चौधरी सहित सह मीडिया प्रभारी राजेश रावत ने भी अपने विचार प्रकट किए।

Related Articles

Back to top button