केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी कर दिया है. पार्टी की ओर से लगातार तीसरी बार कई बड़े ऐलान किए गए हैं. संकल्प पत्र को जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह केवल कोरे वादे नहीं हैं. हम चुनाव को गंभीरता से लेते हैं. इस दौरान शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा.
शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से जवाब मांग रही है. यह कहकर आए थे कि हम हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन अब दिल्ली की जनता उनसे जवाब मांग रही है. दिल्ली में बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन हमने किसी शिक्षा मंत्री को घोटाला करते हुए नहीं देखा. उन्होंने कहा था कि 7 साल में यमुना को साफ कर दूंगा और दिल्ली वालों के सामने डुबकी लगाउंगा. मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता आपकी राह देख रही है कि आखिर आप यमुना में डुबकी कब लगाओगे. आप अगर यमुना में डुबकी नहीं सकते हैं तो महाकुंभ में डुबकी लगा आइए.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर घोटाला किया गया. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या डबल करने, 24 घंटे स्वच्छ जल, शुद्ध हवा देने का वादा भी आपने पूरा नहीं किया. करप्शन मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन आपके जितने भी एमएलए, एमपी, आप और आपके मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में ही जेल गए. बेल को क्लीन चीट बताकर आप आरोपों से बच नहीं सकते हैं. आज पूरी दिल्ली की जनता कूड़े से परेशान है. दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वादा भी किया था, लेकिन खिलाड़ी आज भी उसे खोज रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है. दिल्ली में विश्व स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम बनाने का ऐलान किया था, लेकिन जरा दिल्लीवालों को बता दो तो कि आखिर बना कहा है. दलित मुख्यमंत्री का भी वादा किया था, लेकिन 10 साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं किया. दिल्ली में कभी भी करप्शन का लेवल इतना बड़ा नहीं हुआ जितना इनके शासन में हुआ.
शराब नीति बनाने में इन्होंने एक ही चीज को ध्यान में रखा कि उनकी आय कैसे बढ़ेगी. राशन कार्ड बांटने का घोटाला हुआ. डीटीसी बस का घोटाला हुआ. 500 करोड़ के पैनिक बटन लाए जो दिखाई नहीं पड़ते. 52 करोड़ रुपए का शीश महल बनाया. मोहल्ला क्लीनिक को घोटाले का जरिया बनाया. इनके पास दिल्ली के कूड़े को उठाने के लिए भी पैसे नहीं है.
बीजेपी नेता ने कहा कि हमने 41 हजार करोड़ रुपए दिल्ली की अलग-अलग सड़कों के लिए खर्ज किया. एक प्रकार से अगर दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी और उनकी केंद्र सरकार काम नहीं करती तो शायद दिल्ली रहने लायक नहीं रहती है. 2.5 लाख रेहड़ी पटरी वालों को लोन देने का काम किया.