गौरीगंज अमेठी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनपद में सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह संयुक्त सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक भारत सरकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 15 नवंबर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया था, यह यात्रा 26 जनवरी 2024 को समाप्त होगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचाना एवं छूटे हुए लाभार्थियों को योजनाओं से अच्छादित किया जाना है। बैठक में उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की अब तक की प्रगति के संबंध में जानकारी ली एवं कहा कि इस यात्रा के दौरान गांव में केंद्र सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों को ग्रामीणों तक पहुंचाया जाए एवं मौके पर ही छूटे हुए लाभार्थियों का पंजीकरण भी कराया जाए साथ ही विकसित भारत पोर्टल पर सभी सूचनाओं अपलोड की जाए।
लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से उनके जीवन में हुए परिवर्तनों को जन सामान्य के बीच साझा किया जाए तथा उसकी वीडियो बनाकर पोर्टल पर अपलोड किया जाए। किसानों के मध्य इफको द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन किया जाए किसानों को अपने खेतों में ड्रोन के माध्यम से फ़र्टिलाइज़र के छिड़काव के संबंध में प्रोत्साहित किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित हो सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर अब तक की गई प्रगति के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 10 ब्लॉकों के 644 ग्राम पंचायत में सफलतापूर्वक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा चुका है 03 विकास खंडों के 41 ग्राम पंचायत शेष हैं जिनमें 26 जनवरी तक आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि जनपद में 8 एलईडी वैन संचालित हैं जिनके माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया संदेश लाभार्थियों को दिखाया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सफलतापूर्वक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई ग्राम पंचायतों में सांसद महोदया, प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधिगण एवं शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, पीडी ऐश्वर्य यादव, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, कृषि निदेशक डॉ एलबी यादव, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।