गजरौला में अनियंत्रित दूध कैंटर ने 12 लोगों को रौंदा, एक किशाेरी की मौत

अमरोहा। हसनपुर मार्ग पर एक दूध का खाली कैंटर बेकाबू होकर दौड़ गया। पहले उसने सड़क किनारे पर खड़े सवारियों से भरे मैजिक को रौंदा और फिर बाइक मिस्त्री की दुकान में घुस गया।

इस हादसे में लगभग 12 लोग घायल हुए हैं। जबकि मैजिक सवार एक किशोरी की मृत्यु हो गई है। हादसे के बाद हलचल मच गई। मौजूद भीड़ ने कैंटर के चालक को पकड़कर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इधर-उधर अस्पतालों में भर्ती कराकर किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मैजिक सवार जागरण में जा रहे थे
हादसा रविवार की दाेपहर करीब डेढ़ बजे का है। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा निवासी राधेश्याम, उनकी पत्नी सीमा, बेटी आयुषी, 17 वर्षीय मधु पुत्री पिंटू, रीना व उसकी पुत्री कृतिका, राजू व उसकी पत्नी सोना, बेटा अक्षय, मोनिका, दीपक, यश, राजवती, एकता निवासी सोनिका बिहार दिल्ली, एक ही मैजिक में सवार होकर हसनपुर के ढवारसी स्थित रिश्तेदार प्रेमशंकर के घर पर आयोजित होने वाले जागरण में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

पानी पीने के लिए उतरे थे लोग
यह मैजिक गजरौला में हसनपुर मार्ग पर अजीम कॉप्लेक्स के सामने खड़ा था और उसमें सवार लोग पानी पी रहे थे। इन्हीं के पास में एक बाइक सवार संजय अपनी पुत्री सिम्मी निवासी गांव शाहपुर थाना मुक्तेश्वर भी खड़े थे। इसी बीच चौपला दिशा से मदर्स डेरी दूध का एक खाली कैंटर ने पहले मैजिक में टक्कर मारी, फिर बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदते हुए बाइक मिस्त्री मुनेश सैनी की दुकान में घुस गया। इस दौरान कई लोग व बाइकें कैंटर के नीचे फंस गईं।

एक किशाेरी की मौत
तत्काल लोग व पुलिस ने बाइक को निकालकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि इस हादसे में मौके पर ही मधु की मृत्यु हो गई। उसे पहले सीएचसी लेकर गए। वहां पर मृत घोषित होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि 12 लोग घायल भी हुए हैं।

Related Articles

Back to top button