पी डी ए पेंड़ लगाओ कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ने किया पौधरोपण

चोपन/ सोनभद्र – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी० डी० ए० नायक सांसद अखिलेश यादव के जन्मदिन 1 जुलाई से साप्ताहिक पी० डी० ए० पेड़ लगाओ कार्यक्रम के तहत समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी के आवाहन पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नजमुद्दीन इदरीसी के नेतृत्व मैं चोपन नगर में ईदगाह , काली मंदिर , रेलवे मैदान , में पी० डी० ए० पेड़ लगाया गया । इस अवसर पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नजमुद्दीन इदरीसी ने कहा कि पी० डी० ए० पेड़ पर्यावरण से रक्षा करने के साथ ही दलित , पिछड़ो , अल्पसंख्यकों के अंदर स्वाभिमान सम्मान के लिए भविष्य में स्मृति चिन्ह के रूप में याद किया जाएगा । पी० डी० ए० पेड़ संविधान लोकतंत्र के लिए भविष्य में जन आंदोलन का रूप धारण करेगा । पी० डी० ए० के शब्द का अखिलेश यादव जी ने ऐलान कर पिछड़ों , दलित , अल्पसंख्यकों , को एकजुट करने का काम किया है। पी० डी० ए० पेड़ लगाओ के अवसर पर अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, जिला सचिव नसरुद्दीन इदरीशी, उपेंद्र सेन, रमेश सोनी, महेंद्र निषाद, सुल्तान कुरेशी, विनीत जाटव, सलीम कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष विजय अग्रहरि, एडवोकेट शाहिद हुसैन आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button