अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र को रौंदा, दर्दनाक मौत

कोतवाली नगर क्षेत्र के त्रिपुला पुल के समीप का हादसा, परिजनो में कोहराम

हैदरगढ़ बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत त्रिपुला नहर के समीप एक अनियंत्रित ट्रक, बाइक सवार पिता, पुत्र को रौंद डाला जिससे घटना स्थल पर ही दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना के उपरांत घटना स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार टिकरी थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी गांव निवासी रामराज पेशे से किसान है। बुधवार की दोपहर वह अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने अपने पुत्र नरेन्द्र के साथ हैदरगढ़ आ रहे थे। बताया जाता है कि वह हैदरगढ़ नगर के त्रिपुला नहर के समीप पहुंचे ही थे तभी एक अनियंत्रित ट्रक पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताविक टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार पिता पुत्र सड़क पर गिर गए लेकिन ट्रक चालक बे्रक मारने की बजाए दोनों को रौंद डाला। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रक चालक मय वाहन के लोगों की नजरो से ओझल हो गया।

दुर्घटना के बाद मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई और जिसने भी पिता-पुत्र के छत-विक्षत शव को देखा उसकी रूह कांप उठी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त कराने के पश्चात मृतक परिजनो को सूचना दी। जैसे ही मृतक के घर वालो सूचना मिली वैसे ही उनके घर में कोहराम मच गया और टिकरी गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक के परिजनो ने बताया कि नरेन्द भीम राव अंबेडकर शिक्षण संस्थान में इंटर मीडिएट का छात्र था और उसकी परीक्षा हो रही थी गुरूवार को अंतिम पेपर था। बाइक में तकनीकी खराबी होने के चलते बुधवार को नरेन्द्र अपने पिता रामराज के साथ हैदरगढ़ बाइक की सर्विसिंग कराने आया हुआ था। परिजनो ने यह भी बताया कि मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था उसके सभी भाई परदेश में काम करते है। एक बहन थी जिसकी शादी हो चुकी है। पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक से बात किया गया तो उनका कहना था कि मै गस्त पर हूं बाद में बात होगी।
बाक्स

हैदरगढ़ में अतिक्रमणकाारियों का बोल-बाला – महेश


सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत देखने के बाद भाउक हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि हैदरगढ़ नगर क्षेत्र में अतिक्रमण का बोल बाला है। सड़क की दोनो पटरियों पर घोर अतिक्रमण है यही वजह है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। समय रहते प्रशासन पटरियों को खाली नही कराया तो उक्त मंजर आए दिन देखना पड़ेगा। लोग आसमयिक काल के काल में समाते रहेगे। पटरी पर कब्जा होने के चलते हैदरगढ़ नगर में इस समय जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। यदि शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नही दिया तो मै मजबूरन प्रदेश सरकार को पत्र के माध्यम से हैदरगढ़ की समस्या को अवगत कराउंगा। उन्होने यह भी कहा कि मै किसी का विरोध नही करता हूं जो भी दुकाने सड़क पर लगती है उन्हे नाला पार कर लगवाया जाए जिससे जाम का झाम खत्म होगा साथ ही लोगो की सुरक्षा होगी।

Related Articles

Back to top button