दुर्घटना को दावत दे रहे अस्पष्ट संकेतक व पड़ी गिट्टी

मसौली, बाराबंकी। फोटो बाराबंकी गोण्डा हाइवे पर मसौली के कल्याणी नदी के छोर पर डिवाडर के प्रारम्भ में अस्पष्ट संकेतक होने व गिट्टी पड़ी होने से वाहन चालक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते है। बाराबंकी गोण्डा हाइवे पर मसौली चौराहा पर क्षतिग्रस्त डिवाइडर का मरम्मत कार्य किया गया था । जिसके निर्माण कार्य के लिए गिट्टी भी आई थी काम खत्म होने के बाद बची गिट्टी नही हटाई गई।जिस कारण दो लाइटें तो जलती है शेष लाइटें गिट्टी से बन्द होने के कारण नजर नही आती है।अस्पष्ट संकेतक होने एवं गिट्टी पड़ी होने के कारण गोण्डा की तरफ से लखनऊ जाने वाले चार पहिया वाहन चालकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।स्थानीय वाहन चालकों का कहना कि हाइवे निर्माण के बाद जिस तरह एनएचआई टोल टैक्स की दरों को प्रतिवर्ष बढ़ाती रहती है लेकिन हाइवे पर सुविधाएं बढ़ाने का ध्यान रखती है। जबकि यह हाइवे एक देश से दूसरे देश को जोड़ने का कार्य करता है।हाइवे के जिम्मेदार अधिकारी भी इसी रास्ते से होकर राजधानी लखनऊ तक का सफर तय करते है।उसके बावजूद उच्च अधिकारी अनजान बने हुए है।

Related Articles

Back to top button