हमीरपुर : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की सुबह जबलपुर से दिल्ली जा रही मर्सिडीज कार फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। इस हादसे में चार युवक घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। कार के एयरबैग खुलने से युवकों की जान बच गई।
हादसा राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव के निकट हुआ। सुबह करीब छह बजे के आसपास दिल्ली की ओर जा रही मर्सिडीज कार जखेड़ी गांव के फ्लाई ओवर से अनियंत्रित होकर नीचे आ गई। कार के अनियंत्रित होते ही उसके एयरबैग खुल गए। इससे कार सवार युवकों की जान बच गई। हालांकि फिर भी उन्हें काफी चोटे आई हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सुबह सात बजे सीएचसी राठ लाया गया।
घायलों में 25 वर्षीय नरेश पुत्र जिले सिंह निवासी गुड़गांव, 28 वर्षीय सुमित 28 पुत्र अशोक, 32 वर्षीय चौधरी अब्दुल मुनाफ पुत्र फारूक, 32 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश तीनों निवासी दिल्ली हैं। चारों युवक जबलपुर से दिल्ली जा रहे थे।