उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की कर रहा है तैयारी
अनिल कुमार वर्मा
बहराइच । लोगों को निर्बाध रुप से बिजली की आपूर्ति हो इसके लिए पाँच दिन पहले राज्य सरकार की ओर से निगमों के प्रबंध निदेशकों को ग्रामीण इलाके में 18 घंटे की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था । इसके लिए 6 घंटे के रोस्टर में ही लोकल फॉल्ट शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन उसके बाद भी नगर पंचायत रुपईडीहा में अघोषित बिजली कटौती जारी है । नगर पंचायत रुपईडीहा में हो रहे रोस्टिंग और फाल्टों से बिगड़ी नगर की विद्युत व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई के पदाधिकारी मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहा है । इस संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि विगत 20 दिनों से नगर में बिजली की समस्या बनी हुई है। बार-बार फाल्ट, ट्रिपिंग,रोस्टिंग के नाम पर हो रही अघोषित विद्युत कटौती के कारण सभी व्यवसायिक सहित अन्य कार्य ठप हो रहे हैं जिससे व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा लाइट न रहने से पानी की समस्या, बच्चों की पढ़ाई और लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। इसी क्रम में व्यापार मंडल के द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए अविलम्ब संबंधित विभाग को व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देशित किये जाने से संबंधित पत्र ज़िलाधिकारी को दिया जायेगा । ज्ञापन सौंपने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई की चार सदस्यीय टीम अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,महामंत्री संजय कुमार,संरक्षक रतन अग्रवाल सहित विजय मित्तल जाएँगे ।