अंधेरे में पानी के बहाव का सही अंदाजा नहीं लगा सके, युवक की एक KM दूर मिली लाश

बदायूं। रामगंगा में अचानक बढ़ा पानी रात में हजरतपुर क्षेत्र के गांव शेरपुर में सड़कों तक आ गया। गांव की पुलिया के ऊपर से पानी चल रहा था। रात में जिला शाहजहांपुर के थाना कांठ के गांव जैतपुर से लौट रहे मोपेड सवार दो युवक पुलिया पर आते ही मोपेड समेत बह गए। जिसमें से एक ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन दूसरा युवक बह गया।

रात में ही पुलिस पहुचीं और किनारों पर तलाश कराई गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह युवक का शव मोपेड समेत करीब एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
हजरतपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक थाना क्षेत्र के गांव केमी निवासी रामगोपाल है जबकि उसके साथ इसी गांव का गुड्डू भी था जो बच गया है। गुड्डू ने बताया कि रात में समझ नहीं आया कि पानी इतना ज्यादा और बहाव के साथ होगा। इसीलिए वह लोग आगे बढ़ गए और बह गए। रामगोपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button