उमरान मलिक को आईपीएल 2024 में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला

उमरान मलिक को आईपीएल 2024 में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका था. उमरान पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उमरान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है. केकेआर से जुड़ने के बाद उमरान काफी उत्साहित नजर आए.

उमरान ने कहा कि इस बार आईपीएल में वह अलग रूप में नजर आएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह इस सीजन काफी विकेट लेंगे. उमरान ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर भी बात की.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उमरान ने कहा, “मैं इस सीजन केकेआर को ज्वाइन करके बहुत खुश हूं. केकेआर की जर्सी पहनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं इंतजार नहीं कर सकता. मुझे ये मौका देने के लिए मैं उनका आभारी और शुक्रगुजार हूं. इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि इस बार केकेआर के साथ भरपूर मौके मिलेंगे. मैं 200 फीसद फिट हूं और जाने के लिए उत्सुक हूं.”

उमरान मलिक ने आगे कहा, “आप इस बार अलग उमरान मलिक को देखेंगे. मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और भारतीय टीम में वापसी करना चाहता हूं. मुझे मिलाकर आईपीएल ज्यादातर क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ा मंच रहा है.”

उमरान ने फिर आगे कहा, “मैं इस आईपीएल 2025 में किल करने जा रहा हूं. मुझे इस बार कई विकेट लेने का भरोसा है और मैं बस जाकर केकेआर के लिए परफॉर्म करना चाहता हूं. स्पीड मुझे रोमांच देती है. मुझे नहीं पता कि मैं 160 छू पाऊंगा या नहीं, लेकिन मुझे यकीन है कि मैं 150 की स्पीड में बहुत सारे विकेट लूंगा.”

उमरान मलिक का आईपीएल करियर

उमरान मलिक ने 2021 में सनराजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक आईपीएल के 26 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 26 पारियों में बॉलिंग करते हुए उमरान 26.62 की औसत से 29 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/25 का रहा.

Related Articles

Back to top button