रुपईडीहा बहराइच । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति बहराइच की ओर से वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन आदर्श थाना रुपईडीहा प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत रूपईडीहा के चेयरमैन डाक्टर उमाशंकर वैश्य एवं थाना प्रभारी रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह रहे।सर्व प्रथम आए हुए अतिथियों का समिति की तरफ से फूल मालाओं से तथा बुके देकर स्वागत किया गया।उसके बाद सभी अतिथियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का लोकार्पण एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।मुख्य अतिथि प्रद्युम्मन सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए समस्त लोगो को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सदमार्ग के रास्ते पर चलने की अपील की ।
उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 101 विभूतियों को रत्न-ए-समाज सम्मान से नवाजा गया ।जिसमे थाने के समस्त कर्मी,रूपईडीहा पत्रकार संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी सहित समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह कसौधन ने बताया कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को संस्था प्रत्येक वर्ष सम्मानित करती है जिसका मुख्य ध्येय लोगों को समाज के प्रति अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना होता है। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला जनपद बहराइच,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा० पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व के लिए प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है तथा नगर पंचायत के मुखिया डॉ उमाशंकर वैश्य को भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।
इनको मिला सम्मान
गांधी जयंती के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्मन सिंह,थाना प्रभारी रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह,नगर पंचायत रूपईडीहा चेयरमैन डाक्टर उमाशंकर वैश्य,ग्राम प्रधान सुरहिया फौजदार वर्मा,डाक्टर सुरेश गुप्ता,रूपईडीहा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष शैलेश जैसवाल,महामंत्री,योगेंद्र शर्मा,भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रतन अग्रवाल,दीपक आर्य,रूपईडीहा थाने के समस्त कर्मी,रूपईडीहा पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों को रत्न-ए- समाज सम्मान से सम्मानित किया गया।