भारतीय नौसेना में दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी को जल्द ही शामिल किया जाएगा

नए साल के जनवरी महीने में भारतीय नौसेना अत्याधुनिक दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी- नीलगिरि, सूरत और वाग्शीर को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में एक साथ कमीशन करने के लिए तैयार है. यानि 15 जनवरी को भारतीय नौसेना में इन्हें आधिकारिक तौर पर शामिल किया जाएगा. इनमें से नीलगिरि प्रोजेक्ट 17ए स्टील्थ फ्रिगेट क्लास को पहले जहाज के तौर पर शामिल किया जाएगा.

वहीं, सूरत प्रोजेक्ट 15बी स्टील्थ युद्धपोत डिस्ट्रॉयर क्लास में चौथा और आखिरी जहाज होगा. वाग्शीर स्कॉर्पीन-क्लास प्रोजेक्ट की छठी और अंतिम पनडुब्बी है. युद्धपोत और पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना में शामिल करने से इसकी युद्ध क्षमताओं में काफी बढ़त होगी. इनके जरिए देश की समुद्री सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.

इन सभी के शामिल होने से भारतीय नौसेना की युद्ध क्षमताओं में काफी बढ़त होगी. साथ ही साथ इस पनडुब्बी के शामिल होने से स्वदेशी जहाज को बनाए जाने पर काफी बढ़ावा मिलेगा. इन्हें पूरी तरह से मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में बनाया गया है साथ ही इसका डिजाइन भी यहीं किया गया.

विश्व स्तर पर बढ़ रही है भारत की नौसेनिक क्षमता
युद्धपोत और पनडुब्बी के रक्षा के क्षेत्र में बढ़ रहे उत्पादन और आत्मनिर्भरता की ओर संकेत के तौर पर देखा जा सकता है. उच्च गुणवत्ता से लैस ये सभी युद्धपोत भारतीय नौसेना की शक्ति को बढ़ा रहे हैं. कम समय में भारतीय नौसेना में इसका कमीशन इसकी तेजी से बढ़ती बेहतरीन उत्पादन क्षमता को दर्शा रहा है. इसके जरिए भारत विश्व स्तर पर अपनी नौसैनिक क्षमता को बढ़ता प्रस्तुत कर रहा है.

बिना किसी बाधा के किया जा सकेगा इस्तेमाल
इन युद्धपोतों में रेल-लेस हेलीकॉप्टर ट्रेवर्सिंग सिस्टम और विज़ुअल एड एंड लैंडिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो सभी परिस्थितियों में बिना किसी बाधा के इसे चलाया जा सकता है. इसके साथ ही इन युद्धपोतों में महिला अधिकारियों और इसे चालकों के लिए खास तरह के रहने की भी व्यवस्था की गई है.

वाग्शीर, कलवरी-क्लास प्रोजेक्ट 75 के तहत छठी स्कॉर्पीन-क्लास पनडुब्बी, दुनिया की सबसे शांत और बहुमुखी डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों में से एक है. इसे अलग-अलग तरह के मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया है. इसमें एंटी-सरफेस वारफेयर, एंटी-पनडुब्बी वारफेयर, खुफिया जानकारी जुटाना, सर्वेक्षण आदि को शामिल किया गया है.

Related Articles

Back to top button