उत्तरकाशी । दीपावली से पूर्व मोरी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 किलो से अधिक चरस के जखीरा के साथ अंतर्राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने पूरी टीम को पांच हजार रुपये पुरस्कार से सम्मानित किया है।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुए त्यूनी, मोताड़ को जाने वाले मार्ग के पास से अंतर्राज्यीय गैंग के दो चरस तस्करों 38 वर्षीय देवेन्द्र सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम पाकसमाजी थाना सांपला जिला रोहतक हरियाणा , 47 वर्षीय ईश्वर सिंह पुत्र राम लाल नि0 ग्राम चमारू थाना जुब्बल जिला शिमला हिप्र को अल्टो कार नं. एचपी-10बी-3268 से 06 किलो 182 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 12 लाख रु0/) परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी पर एनडीपीएस एक्ट में 8/20/60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह दीपावली के त्योहार में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर चरस को मोरी क्षेत्र के गांवों से इकट्ठा कर रोहतक हरियाणा में अच्चे मुनाफे में बेचने के लिये जा रहे थे। अभियुक्त देवेन्द्र पूर्व में भी थाना चिड़गाव, शिमला से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। अभियुक्तों के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
उधर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अन्तर्गत 6 किलो 182 ग्राम चरस की बरामदगी, बहुत बड़ी मात्रा में चरस की बरामदगी हुई है। पकड़े गये अन्तर्राज्यीय गैंग के तस्कर एक सोची समझी योजना बनाकर तस्करी करते हैं, तस्करों की अन्य राज्यों में भी संलिप्तता सामने आ रही है, जिसकी छानबीन की जा रही।