68 लाख रुपए की लागत से बनी दो इंटरलाकिग सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन

हैदरगढ़ बाराबंकी। विकास खण्ड के अन्तर्गत सराय गोपी न्याय पंचायत के चिरैया और सराय गोपी में विधायक निधि से बनी 68लाख रुपए की लागत से दो गांवों की 600–600 मीटर इंटर लाकिग सड़कों को हैदरगढ़ विधायक दिनेश कुमार रावत जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। कहा कि गांवों का विकास शासन की प्राथमिकता है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने जो ग्रामीणों से सड़क बिजली पानी का वायदा किया था, वह पूरा किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि चिरैया गांव सभा के पूरे परवानी से ठकुराइन पुरवा गांव तक कुल 600मीटर इंटर लॉकिंग सड़क मेरी विधायक निधि से बतीस लाख रुपए की लागत से निर्मित की गई है इसी प्रकार सराय गोपी में 600मीटर इंटर लॉकिंग सड़क मार्ग निर्माण 36लाख रूपए की लागत से बनाई गई ।

गौरतलब हो कि हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय गोपी और चिरैया दोनों में विधायक निधि से 68 लाख की लागत से गलियों का निर्माण कराया गया है। जिनके उद्घाटन के लिए बृहस्पतिवार को चिरैया गांव में समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक दिनेश कुमार रावत ने इंटरलॉकिग रास्तों का उद्घाटन किया। कहा कि आज उनके क्षेत्र नहीं बल्कि प्रदेश के हर गांवों में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। मूलभूत सड़क, नाली, खडंजे व बिजली पानी की सुविधाए प्रदेश सरकार ने मुहैया कराई गई। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम देव सिंह, राजरानी रावत , चिरैया गांव सभा के प्रधान संतोष कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबेहा राम सागर मौर्य, सराय गोपी प्रधान जसवंत मौर्य आदि ने संबोधित किया। इससे पूर्व विधायक का गांव में फूल मालाओं से स्वागत हुआ। इस मौके पर सिंधियावा प्रधान बिक्रम सिंह, मंगौवा प्रधान सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रधान मानसिह फौजी, रंजीत महन्त,जारमऊ प्रधान जयराम यादव, महादेव यादव, शीतला प्रसाद, शिव मूर्ति सिंह, राम सहाय सिंह, बिनोद कुमार गुप्ता कोटदार, शिव बरन यादव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ‌

Related Articles

Back to top button