महसी – एक बार फिर भेड़िए हिंसक हो चुके है और रविवार की रात में एक बच्ची सहित दो महिलाओं पे हमला कर दिया जिसमे 3वर्षीय अंजली पुत्री कमल अपने घर में लेटी थी तभी सुबह 4 बजे भेड़िए दबे पांव आता है और बच्ची को अपने जबड़े में दबा ले जाता है बच्ची जब मां के पास नही मिली तो उसकी खोज सुरु हुए तो घर से कुछ दूर पे बच्ची का शव छत विछत अवस्था में मिला शव मिलने पे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया व उसी रात एक वृद्ध महिला कमला देवी पत्नी मोहनलाल लेटी थी तभी 12 बजे उनपे हमला कर दिया और महिला को सीएचसी पे इलाज के लिए लेकर आए जहा पे हालत गंभीर होने पे उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया तीसरी घटना सुमन देवी पत्नी राम लोचन पे उसी रात में भेड़िए ने किया जिसमे सुमन को मानसिक आघात हुआ और सीएचसी इलाज के बाद उन्हें भी जिला अस्पताल भेज दिया गया।
भेड़िए के हमले क्षेत्र में लगातार जारी है और वन विभाग की कार्यशैली पे प्रश्नचिन्ह लग रहे है वन विभाग के दावे फेल होते दिख रहे है लगातार कांबिंग, सर्च ऑपरेशन, गस्त, व गोले दागे जाने की बात कर रहा है लेकिन भेड़िया इन सबके बीच होकर आता है और हमला कर देता है वन विभाग के अधिकारी सिर्फ आंकड़े जुटाने में लगा है अभी तक 9 बच्चों सहित एक महिला को अपना निवाला बना चुका है लेकिन वन विभाग कोई बड़ी सफलता हांथ नही लगी है और विभाग सिर्फ दो भेड़िए होने का दावा कर रहा है जबकि हमले बढ़ते जा रहे न जाने कब तक भेड़िया भेड़िया का खेल वन विभाग के साथ चलेगा।