भीषण अग्निकांड में दो दर्जन घर जल कर हुए खाक

ग्रामीणों की नगदी सहित गृहस्थी का सामान हुआ स्वाहा
लखीमपुर-खीरी।
मझगईं थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सार्ट सर्किट से लगी आग ने उस समय विकराल रूप धारण कर लिया। जब आग की चपेट में आकर गैस के दो सिलिंडर फट गए। भीषण अग्निकांड में दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। वहीं लोगों के घरों में नगदी, जेवर व अन्य घरेलू सामान सहित बकरियां जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं एसडीएम सहित अन्य तहसील अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार मझगईं थाना क्षेत्र के गांव मुर्गहा में शनिवार दोपहर सूरज पल के घर सार्ट सर्किट से लाग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप लेना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इसी दौरान आसपास के घरों में रखे गैस के तीन सिलेंडर दग गए। सिलेंडर के टुकड़े जिस घर पर गिरे, वही घर आग के आगोश में आ गए। वहीं सिलेंडर फटने की तेज आवाज की वजह से गांव में अफरा-तफरी मच गई। कोई कुछ समझ पाता, इससे पूर्व आग ने सुभाष कुमार, टंडा, मुन्नी देवी, रामजी, रेशम, गुरमेल, लवकुश, ओमप्रकाश, रमेश, रामकुमार, हीरालाल, जगदीश, कृष्ण कुमार, दशरथ, अनिता देवी, मुनीज कुमार, रत्तीराम, धूर्व पाल, मालती देवी, शत्रोहन, मुनेश, रामचंद्र, राजेंद्र, नरेश, मंगू व मुन्नी देवी के घर को निगलना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जब वह कुछ सामान घर से बाहर निकाल पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। इस भीषण अग्निकांड में गांव का ही 18 वर्षीय ओम बाबू झुलस गया। जबकि मुन्नी देवी की 20 हजार रूपए की नगदी, जेवरात व ओम बाबू के घर में रखी 50 हजार रूपए की नगदी जलकर खाक हो गई। वहीं चपेट में आए करीब दो दर्जन घरों में भी गृहस्थी सहित अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया। लोगों द्वारा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मश्कक्त के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसडीएम निघासन अश्वनी कुमार सिंह, सीओ पलिया, मंझगई थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा मय स्टाफ सहित व राजस्व कर्मचारी पहुंच गए। साथ ही अग्निपीड़ितों की मदद के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button