नोएडा। सेक्टर 134 स्थित जेपी विश टाउन कॉसमॉस के टावर 51 में सोमवार सुबह रेजिडेंस लिफ्ट खराब हो गई। हादसे के समय लिफ्ट में दो घरेलू सहायिका फंस गई। स्टाफ और लोगों ने काफी प्रयास करते हुए दोनों सहायिकाओं को लिफ्ट से बाहर निकाला।
सोसायटी निवासी शिशिर सोनी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे रेजिडेंस लिफ्ट खराब होने के दौरान दो घरेलू सहायिका फंस गईं। करीब घंटेभर बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका।
स्थानीय निवासी लिफ्ट की ठीक प्रकार से देख-रेख नहीं होने की लगातर शिकायत कर रहे हैं। मेंटेनेंस को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। लिफ्ट एक्ट का मसौदा तैयार होने के बाद भी जिले में यह अब तक लागू नहीं हो रहा है।