जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जबलपुर में आज (बुधवार) से दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रांतीय शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित इस मेले का शुभारंभ दोपहर 12 बजे क्षेत्रीय सांसद आशीष दुबे करेंगे। इसके पहले सुबह 10 बजे से प्रतिभागियों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होगी।
राज्य शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि इस मेले में प्रदेश के दस संभागों (जोन) से माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के चयनित 230 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। इनके अलावा 40 मार्गदर्शक शिक्षक एवं 10 जोन प्रभारी भी मेले में सहभागिता करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में गणित, विज्ञान, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान विषयों पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी तथा छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गये मॉडल प्रदर्शित किये जाएंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं, विज्ञान संगोष्ठी, तात्कालिक भाषण, लघु नाटिका, प्रश्न मंच, पर्यावरण गीत जैसी गतिविधियों का आयोजन भी मेले में किया जाएगा।
जिला परियोजना समन्वयक शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के आयोजन के लिये दस जोन प्रभारियों एवं पन्द्रह समितियों का गठन किया गया है। प्रदेश भर से आने वाले प्रतिभागियों की आवास व्यवस्था मॉडल हाई स्कूल के बालिका छात्रावास एवं बालक छात्रावास में की गई है।