हमीरपुर : मुस्करा ब्लाक के लोदीपुर निवादा गांव में दो दिसंबर से शुरू होने वाली श्रीराम कथा और श्रीराम महायज्ञ में नशे के विरुद्ध भी बिगुल फूंका जाएगा। बुंदेलखंड के बाशिंदों को नशे की प्रवृत्ति से उबारने का संकल्प लिया जाएगा। घर-घर सनातन धर्म की अलख जगाई जाएगी। आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उक्त बातें मंगलवार को जिला पंचायत परिसर स्थित झलकारी बाई सभागार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ.आशीष गौतम ने कही। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा के माध्यम से घर-घर सनातन की अलख जगाई जाएगी। नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के विरुद्ध भी बिगुल फूंका जाएगा। इस प्रवृत्ति की वजह से परिवार बर्बाद हो रहे हैं। युवाओं में धार्मिक चेतना जाग्रत कर भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने को लेकर जागरूक करेंगे। बुंदेलखंड में आत्महत्या के मामले बढ़े हैं। उसके पीछे भी कहीं न कहीं नशा बड़ा कारण है। संस्था आत्महत्या के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को जीवन का महत्व बताकर इस प्रवृत्ति से उबारने का काम करेगी।
दूसरा उद्देश्य संवेदनशील समाज को दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा कार्यों से जोड़ना होगा। उनकी संस्था एक स्वैच्छिक संगठन है। हरिद्वार में कुष्ठ पीड़ित, अनाथ, असहाय निराश्रितों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन पर काम कर रही है। डॉ.आशीष ने बताया कि दो से 10 दिसंबर तक प्रतिदिन दिन में एक बजे से श्रीराम कथा अंतर्राष्ट्रीय का रसपान ख्याति प्राप्त संत विजय कौशल जी महाराज द्वारा कराया जाएगा। पहले दिन उद्घाटन अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यक्रम में आएंगे। रामकथा की कलश यात्रा एक दिसंबर को सुबह 10 बजे से हाथी-घोड़ों और भव्य झांकियों के साथ निकलेगी। नौ दिनों में दो लाख लोगों को कथा सुनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए आसपास संगोष्ठी, बैठकें और जनसंपर्क किया जा रहा है। वार्ता के समय कार्यक्रम प्रभारी शिवशंकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, संयोजक अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहे।